गलगोटिया यूनिवर्सिटी की हर्षिका ने जीता ''बॉलीवुड मिस इंडिया'' का खिताब, एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से पहनाया ताज
Monday, Dec 30, 2024-02:38 PM (IST)
मुंबई. गलगोटिया विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। हर्षिका ने ‘बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता’ का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से उन्हें ताज पहनाया। इस दौरान हर्षिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब इवेंट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं।
19 वर्षीय हर्षिका पत्रकारिता (बीजेएमसी) की सैकेंड ईयर की छात्रा हैं, जिन्होने ‘बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता’ का खिताब अपने नाम किया है। इस अवसर पर बॉलीवुड और फैशन जगत की कई दिग्गज हस्तियां जैसे चंकी पांडे, डेजी शाह, यश अहलावत, साहिल खान, संगीता बिजलानी, और काव्या पंजाबी मौजूद रहीं, जिन्होंने हर्षिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
हर्षिका ने बताया कि प्रतियोगिता में बॉलीवुड और फैशन जगत के कई बड़े नामों के बीच प्रतिस्पर्धा थी, जिससे उन्हें अपने कौशल और आत्मविश्वास को साबित करने का अच्छा मौका मिला।
कौन हैं हर्षिका
हर्षिका जमशेदपुर (जादूगोड़ा) की रहने वाली हैं। हर्षिका ने फैशन और मॉडलिंग में कई बड़े शहरों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय वे अपने विश्वविद्यालय और अपने माता-पिता को देती हैं। हर्षिका ने कई बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल की है। बॉलीवुड मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे हैं। हर्षिका ने बताया कि उन्हें पंजाबी वीडियो एलबम में भी काम करने के ऑफर मिल रहे हैं। वे जल्द ही बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं।