मां बनी 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे,  Zaheer Khan के घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी

Wednesday, Apr 16, 2025-11:11 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन और क्रिकेट वर्ल्ड से बेहद ही प्यारी खबर सामने आई है। खबर है कि चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान मम्मी-पापा बन गए हैं। जी हां, सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान के घर नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है।

PunjabKesari

इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है। कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया है। इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sagarika Z Ghatge (@sagarikaghatge)

कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हो वो दोनों ही ब्लैक एंड वाइट है। एक फोटो में कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपनी गोद में बेटे को रखे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- 'प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे Fatehsinh Khan का स्वागत करते हैं।'

सागरिका घाटगे और ज़हीर खान ने 2016 में युवराज सिंह और हेज़ल कीच सिंह की शादी में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। सागरिका घाटगे और ज़हीर खान ने 2017 में शादी की थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News