Geeta Basra Birthday: फिल्मों में नहीं बना करियर तो कर ली थी शादी! 5 साल से नहीं की कोई फिल्म
Monday, Mar 13, 2023-10:34 AM (IST)

मुंबई। गीता बसरा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी भी है। एक्ट्रेस का जन्म 13 मार्च 1984 के दिन यूके के पोर्ट्समाउथ में रहने वाले पंजाबी परिवार में हुआ। एक्ट्रेस ने साल 2006 में 'दिल दे दिया' से फिल्म दुनिया का सफर तय किया। साल 2007 में गीता ने 'द ट्रेन' में भी इमरान हाशमी के साथ काम किया, लेकिन वे फिल्मों की दुनिया में अपनी छाप नहीं छोड़ सकीं।
बच्चपन से ही गीता को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मनजूर था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गीता बचपन से ही क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने की तलबगार थीं। गीता के कदम अचानक ही एक्टिंग की ओर मुड़े और उन्होंने लंदन में चार-पांच साल तक थिएटर किया। इसके बाद गीता ने मुंबई का रुख किया और किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया।
फिल्मों में बात ना बनने के बाद एक्ट्रेस ने शादी करने का फैसला लिया। साल 2015 में गीता ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। शादी के बाद गीता ने इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली।