Bigg Boss की कंटेस्टेंट ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, फैंस बुलाते हैं किम कार्दिशियन
Thursday, Feb 01, 2018-01:20 PM (IST)

मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट गीजेल ठकराल ने अपना हालिया फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उनका सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा है। उनका यह फोटोशूट जाने-माने फोटोग्राफर हेमांग शाह ने क्लिक किया है।
अापको बता दें कि गीजेल ने 'बिग बॉस' 9वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। वे फेमस किंगफिशर कैलेंडर में भी नजर आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर, राजस्थान में जन्मी गीजेल को इंडिया की किम कार्दशियन के रूप में भी जाना जाता है।
गिजेल एरॉटिक फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' और 'मस्तीजादे' में नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर गिजेल के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।