गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर: आंखों के नीचे बने काले घेरे और चेहरे पर उदासी...इस हाल में दिखीं गोल्ड स्मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस

Friday, Mar 07, 2025-11:37 AM (IST)

 
मुंबई:  कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही में सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था। वहीं अब गिरफ्तारी के बाद रान्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे दिख रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर उदासी है। 

PunjabKesari

 

बता दें कि दुबई से आने पर सोमवार रात को उन्हें 12 करोड़ के 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया। रान्या राव ने जमानत के लिए याचिका दायर की लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

PunjabKesari

सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील ने तर्क दिया कि आगे की हिरासत की जरूरत है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे किया और तस्करी का काम कैसे किया गया। डी.आर. ने यह भी आरोप लगाया कि रान्या राव ने इस साल 27 बार दुबई की यात्रा की जिससे तस्करी के काम में उनकी संलिप्तता के बारे में गंभीर संदेह पैदा हो गया।

यह भी पढ़ें :सेक्रेटरी के अंतिम संस्कार में पहुंचे गोविंदा

 

PunjabKesari

 

हालांकि, रान्या राव के बचाव पक्ष ने दलील दी कि डीआरआई ने उनसे पहले ही पूछताछ कर ली है और उन्हें आगे पूछताछ की कोई जरूरत नहीं लगी। यही वजह है कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।बचाव पक्ष ने यह भी बताया कि उनका लैपटॉप पहले ही जब्त कर लिया गया था, जिसका मतलब है कि जांचकर्ताओं के पास जरूरी डिजिटल सबूतों की पहुंच थी।वहीं अब उम्मीद है कि अदालत शुक्रवार को जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News