गोविंदा ने निभाया मामा का फर्ज: 8 साल के गिले-शिकवे भुला शादी में पहुंच भांजी पर लुटाया प्यार, बोले-''ईश्वर से प्रार्थना है उसे कोई....''

Friday, Apr 26, 2024-12:50 PM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी ने 25 अप्रैल को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं। आरती की शादी में मामा गोविंदा के आने का इंतजार था। शादी के बाकी फंक्शन में गोविंदा नहीं आए थे जिसकी वजह से हर किसी को लग रहा था कि वो शादी में भी नहीं आने वाले हैं लेकिन गोविंदा ने आरती की शादी में आकर सभी को चौंका दिया।

PunjabKesari

दरअसल,उनका आरती के बड़े भाई और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ पिछले आठ वर्षों से झगड़ा चल रहा था।  सालों का गुस्सा थूक कर गोविंदा ने अपने मामा होने का फर्ज अदा किया। गोविंदा को आरती की शादी के जश्न में शामिल होते देख फैंस भी हैरान रह गए।

PunjabKesari

आरती की शादी में गोविंदा ब्लैक कलर के बंदगला सूट में बेहद जंच रहे थे और उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान शादी के बारे में मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने भांजी को आशीर्वाद देते हुए कहा-'ईश्वर से प्रार्थना है, जो कृपा आरती पर हुई है किसी प्रकार का वास्तु दोष ना लगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

मामा के शादी में आने से खुशी से झूमे कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह

वहीं गोविंदा के शादी में आने पर कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह का भी रिएक्शन सामने आया है। दोनों ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा-'हम सब लोग बहुत खुश हैं आज। मामा आए बहुत खुशी हुई। उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हुआ। वो दिल की बात है। हमारा इमोशनल कनेक्ट है।' जब पूछा गया कि क्या कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूए तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा-'बिल्कुल, ये बोलने की बात नहीं है।वो हमेशा से बहुत स्वीट रहे हैं। उन्होंने मेरे दोनों बच्चों को ब्लेस किया आशीर्वाद दिया।'

 

बता दें कि आरती ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में नवी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की।  दुल्हन बनी आरती लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जबकि उनके दूल्हे मियां व्हाइट कलर की शेरवानी में जंच रहे थे। वहीं सात फेरों के लिए आरती ने पिंक साड़ी को चुना। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News