शाहरुख को बताया बचपन का क्रश तो आमिर संग जताई काम की इच्छा, लेकिन सलमान को लेकर ये क्या बोल गईं गुनीत मोंगा?

Monday, Oct 13, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई. मशहूर निर्देशकों में से एक गुनीत मोंगा इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में गुनीत ने बॉलीवुड के तीनों खान को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान की तो तारीफ की, लेकिन सलमान खान से खुद को अनजान बताया। बस अब प्रोड्यूसर का यही बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तो आइए जानते हैं, आखिर उन्होंने खान स्टार्स को लेकर ऐसा क्या कहा?

  

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में गुनीत मोंगा से से तीनों खानों को रेटिंग देने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान, आमिर खान, फिर सलमान खान'।  शाहरुख को अपना बचपन का क्रश बताते हुए उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान मेरे बचपन के क्रश रहे हैं। शाहरुख ने ही मुझे मुंबई आने के लिए प्रेरित किया।
आगे उन्होंने कहा, 'जिस खान के साथ मैं सबसे ज्यादा काम करना चाहती हूं, वो हैं आमिर खान।' 

PunjabKesari

 

वहीं, जब उनसे सलमान खान के बारे में पूछा गया, तो गुनीत ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं उन्हें जानती तक नहीं और मुझे नहीं लगता कि वह भी मुझे जानते हैं। कम से कम मैं आमिर और शाहरुख दोनों से तो मिल चुकी हूं। लेकिन सलमान से कभी नहीं मिली'।

जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किस स्टार कास्ट के साथ अपनी ड्रीम फिल्म बनाना चाहेंगी, तो उन्होंने झट से जवाब दिया-'शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण।' उन्होंने कहा कि वो इन दोनों को लेकर करीब 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट वाली एक शानदार फिल्म बनाना चाहेंगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News