रकुल प्रीत सिंह के जन्मदिन पर जैकी भगनानी ने जताई गहरी मोहब्बत, साझा किए खास पलों की तस्वीरें और लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

Friday, Oct 10, 2025-01:42 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके पति जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रकुल को अपना “प्यार और यूनिवर्स” बताया। जैकी ने अपनी पत्नी के लिए एक कविता भी लिखी, जिसमें उन्होंने रकुल की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर गलत को सही महसूस कराती हैं।

रकुल के लिए खास पोस्ट
जैकी भगनानी ने रकुल के जन्मदिन पर एक बेहद ही खास संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो – यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन, भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया।” जैकी ने आगे कहा कि रकुल उनके जीवन में एक आशीर्वाद हैं, जो अनुग्रह और प्रकाश से लिपटी हुई हैं। उन्होंने रकुल को अपनी सबसे अच्छी दोस्त, मार्गदर्शक, चिकित्सक और जीवन की शांति बताया। जैकी ने कहा कि रकुल किसी भी भूमिका में बखूबी निभा सकती हैं — वह सबसे अच्छी पत्नी, बेटी, बहू और बहन हैं।

जैकी ने जताया गहरा प्यार
जैकी ने अपनी कविता में भावुकता से कहा, “तुम सबसे चमकीले और भव्य हिस्से की हकदार हो क्योंकि तुम हर दिल की रानी हो। मैं तुम्हें चांद की गोद से परे, हर ग्रह के अंतहीन स्थान से परे और बृहस्पति, तारों और वापस शुरुआत तक प्यार करता हूं।” उन्होंने रकुल के सभी सपनों की सफलता और जीवन में शांति की कामना भी की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackky V Bhagnani (@jackkybhagnani)

रकुल और जैकी की प्रेम कहानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कहानी काफी खास है। दोनों लंबे समय तक पड़ोसी रहे, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 21 फरवरी 2024 को शादी कर ली। यह कपल बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ों में से एक माना जाता है।

रकुल के करियर की नई ऊंचाइयां
वर्कफ्रंट पर रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे आयशा खुराना की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद जैसे कलाकार भी हैं। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज कैमियो रोल में दिखाई देंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News