Double Celebration: मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी..बेटर हाफ देबीना का बर्थडे, गुरमीत चौधरी ने यूं मनाया जश्न
Friday, Apr 19, 2024-02:23 PM (IST)
मुंबई: टीवी के राम सीता यानि देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक है। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और फैंस के साथ लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करता रहता है। 18 अप्रैल का दिन गुरमीत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। दरअसल, इस दिन उनकी बेटर हाफ देबीना के बर्थडे के साथ-साथ पेरेंट्स की एनिवर्सरी का भी दिन था। ऐसे में चौधरी फैमिली में डबल सेलिब्रेशन हुआ जिसकी तस्वीरें गुरमीत ने इंस्टा पर शेयर की हैं। देखें तस्वीरें..