इस बार जुड़वा बच्चों की मां बनेंगी भारती सिंह? पति हर्ष लिंबाचिया का शॉकिंग रिएक्शन-'मजा ही आ जाएगा'

Friday, Nov 21, 2025-02:52 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी, जिससे न सिर्फ उनका परिवार बल्कि कपल के फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। इसी बीच हाल ही में भारती ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें वो अपने होने वाले बेबी के बारे में बातें कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने ट्विंस बेबी के बारे में बात की, जिस पर पति हर्ष लिंबाचिया ने भी शानदार जवाब दिया।

 

अपने नए व्लॉग में भारती सिंह के साथ उनका बेटा गोला और पति हर्ष लिंबाचिया नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने बेटे से पूछती हैं, 'तुम्हें भाई चाहिए या बहन।' इस पर गोला बोलता हैं, 'मुझे भाई-बहन दोनों चाहिए।' गोला की बात सुनकर भारती कहती हैं- 'ये सबको गुमराह करता है। मीडिया में जाकर भी ऐसा ही कहता है। उन्हें लगता है हमारे ट्विन्स होने वाले हैं।'  भारती की इस बात पर उनके पति हर्ष बोलते हैं, 'हो भी सकता है कि हो जाए।'  


वीडियो में आगे वह कहती हैं कि इतनी बार सोनोग्राफी करवाई है और हमेशा एक ही बच्चा दिखा है। अब ऐसा तो नहीं हो सकता ना कि दूसरा बच्चा साइड में चिपका हो। इसके बाद भारती अपनी हाउस हेल्प रूपा को बुलाती हैं और कहती हैं, 'दीदी अगर हमने आपसे छुपाया हो कि हमारे एक नहीं दो बच्चे होने वाले हैं तो आपका कैसा रिएक्शन होगा?' इसके जवाब में वह कहती हैं- 'शॉकिंग'।


इसके बाद भारती सिंह अपने पति से ट्विन्स से जुड़ा सवाल पूछती हैं कि अगर दो बच्चे हो जाए तो क्या तुम्हें अच्छा लगेगा?  इस पर हर्ष कहते हैं कि ऐसे तो मजा ही आ जाएगा। हर्ष का रिएक्शन देखकर भारती हैरान रहती हैं और बोलती हैं, 'हां तुम्हें तो उनके साथ गंदगी करनी है और समेटना तो हमें ही है।' इस पर हर्ष कहते हैं कि हां घर में बच्चे ही बच्चे होंगे।

बता दें, भारती सिंह ने दिसंबर 2017 में गोवा में लेखक-निर्माता हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी। इसके बाद कपल ने 3 अप्रैल, 2022 को अपने पहले बच्चे, लक्ष्य का स्वागत किया। वहीं, अब बेटे के जन्म के 3 साल बाद भारती-हर्ष अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने को पूरी तरह तैयार हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News