एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर हुआ रिलीज़ — हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने जीता दिल!
Wednesday, Oct 08, 2025-01:53 PM (IST)

मुंबई: इंतज़ार खत्म हुआ! एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर अब आ गया है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी, उनके रोमांस, ड्रामा और दिल छू लेने वाले संगीत ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। यह ट्रेलर दिखाता है कि यह दिवाली दर्शकों के लिए एक खूबसूरत फिल्मी तोहफा लेकर आने वाली है।
फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी कहते हैं, “ट्रेलर में मोहब्बत, नफ़रत और दर्द को दिखाया गया है, जो हर्षवर्धन और सोनम के किरदारों के बीच है। साथ ही इसमें वो संगीत है जो इस वक्त बहुत पसंद किया जा रहा है।”
मिलाप आगे कहते हैं, “हमारी फिल्म एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है। ट्रेलर में डायलॉग्स, संगीत और दोनों कलाकारों की एक्टिंग की झलक मिलती है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे।”
मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी और अंशुल गर्ग द्वारा निर्मित, राघव शर्मा के सह-निर्माण में तैयार एक दीवाने की दीवानियत इस दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बाद, यह फिल्म इस दिवाली की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली रिलीज़ बन गई है।