भाईजान इब्राहिम संग पहली बार रैंप पर उतरीं सारा अली खान, भाई-बहन की केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल

Sunday, Oct 05, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई.बॉलीवुड के स्टार भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। दोनों अक्सर साथ में वक्त बिताते हैं और अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने पहली बार साथ में रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सारा और इब्राहिम ने मशहूर डिजाइनर अभिनव मिश्रा के नए कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया। डिजाइनर ने इस मौके पर अपनी नई शाही ड्रेस लाइन लॉन्च की, जिसमें भाई-बहन की जोड़ी ने ग्लैमर और मस्ती दोनों का तड़का लगाया।

PunjabKesari

इब्राहिम की शाही शेरवानी ने लूटी महफिल

रैंप शो के दौरान इब्राहिम अली खान ने कतान सिल्क से बनी एक शानदार शेरवानी पहने नजर आए। इस पोशाक पर शीशे का बारीक काम और सुनहरी जरी-रेशम की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। उनकी ड्रेस में एक शाही अंदाज झलक रहा था, जिससे वह किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

PunjabKesari

 

सारा अली खान का रॉयल लुक 

वहीं सारा अली खान ने रैंप पर एक रॉयल एथनिक ड्रेस पहनी, जिस पर हाथ से की गई जरी और रेशम की कढ़ाई ने इसे बेहद खास बना दिया। ड्रेस में लगे झिलमिलाते क्रिस्टल और शीशे के वर्क ने उनके लुक को और भी निखार दिया। उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने शो में चार चांद लगा दिए।

PunjabKesari

पहली बार भाई-बहन साथ आए रैंप पर

दिल्ली के छतरपुर स्थित संस्कृति ग्रीन्स में शनिवार, 4 अक्टूबर को हुए इस फैशन शो में पहली बार सारा और इब्राहिम ने साथ में रैंप वॉक किया, जहां दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहां मौजूद लोगों ने भाई-बहन की जोड़ी की तारीफ करते हुए जमकर तालियां बजाईं।

सारा अली खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

सारा अली खान को हाल ही में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल और अनुपम खेर जैसे सितारे नजर आए थे। अब सारा जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘पति, पत्नी और वो दो’ में दिखाई देंगी।

इब्राहिम अली खान का फिल्मी सफर

वहीं इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म ‘सरजमीं’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए थे। अब इसके बाद इब्राहिम अपनी अगली फिल्म ‘दिलेर’ की तैयारी में जुटे हुए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News