अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की स्टाइलिश तस्वीरें, न्यू मॉमी बनी और फैंस के दिल जीते!
Monday, Oct 06, 2025-04:18 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरबाज खान ने दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी दी है। उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इस खास मौके पर हम आपको शूरा खान की खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू कराते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
शूरा खान भले ही बॉलीवुड की अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती किसी स्टार से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर शूरा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है। अरबाज और शूरा अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जहां उनका प्यार साफ झलकता है।
अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। दोनों ने एक इंटीमेट सेरेमनी में निकाह किया था। यह शादी अरबाज की दूसरी शादी है। शूरा और अरबाज के बीच 23 साल का बड़ा उम्र का अंतर है। शादी के लगभग दो साल बाद कपल ने अपनी बेटी का स्वागत किया है।
शूरा ने अपनी बहुत सारी सोलो फोटोज भी शेयर की हुई हैं। इनमें वो खूबसूरत दिख रही हैं। शूरा ने ब्लैक रंग की साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है, जिसे उन्होंने डायमंड नेकलेस के साथ मैच किया है। यह लुक बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रहा है।
इस लुक में शूरा खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका यह सॉफ्ट और नेचुरल अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है।
शूरा खान ने अपनी मां बनने की खुशियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। वह अपनी सादगी और स्टाइलिश लुक के लिए लोगों के बीच खासा पसंद की जाती हैं। शादी के बाद से शूरा और अरबाज की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है।