फिल्ममेकर ने डाला होगा दवाब...विक्रांत मैसी की रिटायरमेंट को हर्षवर्धन राणे ने बताया PR स्टंट,बोले-''आमिर खान की तरह..

Tuesday, Dec 03, 2024-10:41 AM (IST)


मुंबई: विक्रांत मैसी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में जाना जाता है। विक्रांत मैसी ने 12th फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। विक्रांत मैसी को 55वें अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।एक्टर ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। एक्टर की पोस्ट से जहां उनके फैंस का दिल टूट गया और वो इसपर दुख जता रहे हैं। वहीं 'हसीन दिलरुबा' में उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट होने का शक जताया। 

PunjabKesari

हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में एक वेबपोर्टल से बात की जिसमें उन्होंने विक्रांत के रिटायरमेंट पर खुलकर चर्चा की। एक्टर ने कहा-'ये एक पीआर स्टंट भी हो सकता है। मैं ये उम्मीद जता रहा हूं कि विक्रांत भी बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की तरह फिल्में बनाना वापस शुरू कर देंगे।'

PunjabKesari

 

विक्रांत की जमकर तारीफ करत् हुए उन्होंने कहा-'वो सुलझे हुए और एकदम साफ व्यक्ति हैं। विक्रांत मैसी के काम के तरीके का मैं हमेशा सम्मान करता हूं। मैं आशा करता हूं कि ये किसी फिल्म निर्माता द्वारा उन पर थोपी गई कोई पीआर गतिविधि ही हो..'

PunjabKesari


बता दें कि सोमवार की सुबह विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था- "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय मेरे लिए बहुत ही अद्भुत रहा है।मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे ये एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का वक्त आ चुका है..।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News