Saif Ali Khan Health Update: आईसीयू से शिफ्ट होने के बाद ही दर्ज होगा एक्टर का बयान

Friday, Jan 17, 2025-11:15 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मुंबई के एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर में एक लुटेरे ने हमला कर दिया। यह घटना सुबह 2 बजे हुई, जब सैफ ने अपने बेटे जेह के कमरे से शोर सुना। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक महिला कर्मचारी पर हमला हो रहा था। सैफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन इस दौरान लुटेरे से उनकी झड़प हो गई। इस झगड़े में लुटेरे ने सैफ को छह बार चाकू मार दिया, जिससे सैफ और महिला कर्मचारी दोनों घायल हो गए।

सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें ICU से एक Special Room में शिफ्ट किया जाएगा।

इस घटना के बाद, मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि लुटेरे को सैफ के घर की पूरी जानकारी थी। वह सीढ़ी और एक शाफ्ट का इस्तेमाल करके घर में घुसा और पीछे के दरवाजे से भाग गया। इसी वजह से वह सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हो पाया।

PunjabKesari

पुलिस ने सैफ के बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों से पूछताछ शुरू की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रारंभिक पूछताछ है और इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं किसी अंदरूनी व्यक्ति ने लुटेरे की मदद तो नहीं की।

घटना के बाद, सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मीडिया और लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय है। हम इस घटना को समझने और इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। मैं मीडिया और पपराज़ी से अनुरोध करती हूं कि कृपया अटकलें लगाना और लगातार कवरेज करना बंद करें। यह हमारी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है।'

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

पुलिस जल्द ही सैफ से अस्पताल में उनका बयान दर्ज करेगी। उम्मीद है कि इससे मामले की तह तक जाने में मदद मिलेगी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News