कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं ''हीरामंडी'' की ''बिब्बोजान'', येलो फ्लोरल ड्रेस में अदिति राव हैदरी ने लूटी वाहवाही
Thursday, May 23, 2024-01:26 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फ्रांस में आयोजित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा बरकरार है। एक्ट्रेसेस अपने नए लुक और स्टाइल से रेड कार्पेट पर धाक जमा रही हैं। वहीं, हाल ही में हीरामंडी में बिब्बोजान के किरदार में नजर आ चुकीं अदिति राव हैदरी ने कान्स में एंट्री की, जहां वह अपने अलग अंदाज से लोगों का खूब दिल जीतती नजर आईं। अब अपने कान्स लुक की तस्वीरें अदिति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
अदिति राव हैदरी के कान्स लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने येलो फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस पहनी, जिसकी टेल काफी लंबी है।
इस ड्रेस में वह अपनी टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील पहनी।
न्यूड सा मेकअप, मैसी बन और येलो इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
अपने लुक का जलवा बिखेरती हुई अदिति कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।
बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, कियारा आडवाणी और उर्वशी रौतेला जैसी हसीनाएं अपना कहर बरपा चुकी हैं।