लाल वस्त्र और सोने के गहने.. मां दुर्गा के अवतार में Hema Malini ने दी शानदार परफॉर्मेंस, खूबसूरत नृत्य से जीत लिया सबका दिल
Tuesday, Oct 08, 2024-11:33 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इन दिनों नवरात्रि की खूब धूम देखने को मिल रही है। घरों से लेकर मंदिरों तक लोग भक्ति भाव में रंगे नजर आ रहे हैं। जगह-जगह जगराते हो रहे है और दुर्गा महोत्सव किए जा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मथुरा में नव दुर्गा महोत्सव के दौरान में मां दुर्गा बनकर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी और सबका दिल जीत लिया।
एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी ने लाल वस्त्र के साथ भारी-भरकम गहने पहन मां दुर्गा का रूप धरा है और वो शेर पर सवार होकर आती हैं और सबको आशीर्वाद देती हैं। मां दुुर्गा बनी हेमा ने करीब दो घंटे तक स्टेज पर नृत्य किया और इस दौरान राक्षस भस्मासुर का वध करने की परफॉर्मेंस भी दी। उन्होंने माता सती और पार्वती बनकर भी लोगों दिल जीता।
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor and BJP MP from Mathura, Hema Malini presented a dance drama on the occasion of Navaratri, in Mathura (06.10) pic.twitter.com/rU2abVNeOl
— ANI (@ANI) October 6, 2024
अपनी परफॉर्मेंस के बाद हेमा मालिनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मैं आज यहां परफॉर्म करके बहुत खुश हूं।'' इसी के साथ उन्होंने शिक्षा और कला पर भी बात की। हेमा मालिनी ने कहा, ''शैक्षणिक शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चों के लिए कला में रुचि पैदा करना भी जरूरी है। यह व्यक्तित्व के लिए बेहतर साबित होता है और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देता है।''