बालों में गजरा, नथ और गले में मंगलसूत्र...पारंपरिक आउटफिट में ठाकुर राधारमण की शरण में पहुंची हेमा मालिनी, दूरबीन से किए भगवान के दर्शन
Thursday, Jul 17, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई:प्राचीन ठाकुर राधारमण मंदिर में इन दिनों श्री गोपाल भट्ट गोस्वामीपाद महाराज के तिरोभाव महोत्सव की भव्य धूम मची हुई है। सप्त देवालयों में से एक इस मंदिर में ठाकुर राधारमण लाल जू की राग सेवा और फूलों से सजे विशेष बंगले श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनूठा अनुभव करा रहे हैं।
देश-विदेश से आए हजारों भक्त प्रतिदिन ठाकुर जी की सेवा और रास लीला में सराबोर हो रहे हैं। एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी भी यहां पहुंची जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में वह पारंपरिक परिधान और आभूषणों में सजी हुई हैं। उन्होंने बालों का बन बनाया है जिस पर गजरा लगाया है। सोने की नथ, झुमके, और मंगलसूत्र उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वह दोनों हाथ जोड़कर भक्ति भाव से प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को महा महोत्सव के अंतर्गत एक विशेष आयोजन में प्रसिद्ध हेमा मालिनी ने रास स्थली पर नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी। उनके भावपूर्ण अभिनय और नृत्य ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया।
कभी राधा तो कभी मीरा के स्वरूप में नजर आईं हेमा मालिनी ने अपनी प्रस्तुति से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने भरतनाट्यम की पारंपरिक शैली में भगवान श्रीकृष्ण की लीला का सजीव चित्रण किया जिसे देख भक्तजन भावविभोर हो उठे।