फैन बोला- लिप्स सर्जरी से पहले की तस्वीर शेयर करें, हिमाशीं खुराना ने यूं दिया जवाब

Saturday, Jul 10, 2021-11:03 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाबी मशहूर सिंगर और टीवीट रियलिटी शो बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिन हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब रखा, जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल किए, जिसका एक्ट्रेस ने भी बड़े सलीके से जवाब दिया। आईए जानते है तो फैंस ने हसीना से किस तरह के सवाल किए और उन्होंने कैसे उनका जवाब दिया।

PunjabKesari


हिमांशी खुराना के फैंस जानना चाहते थे कि क्या वाकई उन्होंने अपने होठों की सर्जरी कराई है ? एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या आप लिप्स सर्जरी से पहले की तस्वीर शेयर कर सकती हैं?’ तो अदाकारा ने कहा ‘हाहाहा... ये सर्जरी नहीं है। लिप फिलर मुझे मम्मी से मिले हैं।’ 


View this post on Instagram

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

एक फैन ने तो आस्क सैशन में हिमांशी से शादी का प्रस्ताव रख डाला। उसने लिखा- उसकी लंबाई 5.8 है क्या वो उससे शादी करेंगी? एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा ‘मेरी लम्बाई तो 6.1 है, इसीलिए बात नहीं बन पाएगी।’

PunjabKesari


बता दें, बिग बॉस 14 के बाद से ही हिमांशी खुराना का नाम आसिम रियाज से जुड़ता रहा है। शो में इनकी काफी नजदीकियां बढ़ी थीं, जो अब तक बरकरार हैं। दोनों को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम भी स्पैंड करते देखा जाता है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News