हिमांशी खुराना के हाथ लगी बड़ी सफलता, ''टाइम्स स्क्वायर'' के बिलबोर्ड में लगी तस्वीर, बोलीं-कुछ लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने निकले थे

Thursday, Feb 25, 2021-01:21 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने लोगों के बीच अपनी खूब अच्छी पहचान बनाई हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलइंग है। एक्ट्रेस वे अक्सर सोशल साइट्स पर खुद से जुड़ी कोई न कोई वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लेकर वो तुरंत चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर हिमांशी सुर्खियां बटोर रही हैं और इसके पीछे वजह उनकी 'टाइम्स स्क्वायर' के बिलबोर्ड में लगी तस्वीर है। 

PunjabKesari


बता दें, हिमांशी खुराना पंजाब की ऐसी पहली एक्ट्रेस जो 'टाइम्स स्क्वायर' के बिलबोर्ड में नजर आईं हैं। इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए हैं और अपने हेटर्स के मूंह पर तमाचा भी मारा है। 

PunjabKesari


एक पोस्ट शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में खुद को देखकर मेरा दिल खुशियों से भर गया है और इसके लिए मैं भगवान का, मेरे पर‍िवार, मेरे फैंस, टीम और दोस्तों की शुक्रगुजार हूं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है - 'निकले थे कुछ लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने.... जिनके किरदार खुद मुरम्मत मांग रहे थे। लुधियाना से न्यूयार्क टाइम्स स्वाक्यर तक...'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

न्यूयार्क टाइम्स स्वाक्यर तक बिलबोर्ड लगना हिमांशी के लिए वाकई सफलता की बात है। उनकी इस अचीवमेंट पर उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें कमेंट कर बधाईयां भी दे रहे हैं। 

 

PunjabKesari

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिमांशी खुराना का एक नया गाना 'सूरमा बोले' रिलीज़ हुआ है। उनके इसी गाने की तस्वीर टाइम्स स्क्वेयर के बिलबोर्ड पर दिखाई दे रही है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News