Hina Khan ने बिना विग पहने इवेंट में की शिरकत, रेड कार्पेट पर पैपराजी को दिए जबरदस्त पोज

Sunday, Mar 23, 2025-03:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिना खान, टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक, इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं। हालांकि, बीमारी के बावजूद उनका चार्म और आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। 

PunjabKesari

हाल ही में एक इवेंट में हिना खान अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज में नजर आईं, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

यह इवेंट मुंबई में हुआ था, जहां हिना खान ने ब्लैक कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहनी थी। उस ड्रेस में वह बेहद आकर्षक और स्टाइलिश दिख रही थीं। 

PunjabKesari

जैसे ही हिना रेड कार्पेट पर आईं, सभी की निगाहें उन पर थम गईं। खास बात यह रही कि हिना खान पहली बार बिना विग के नजर आईं।

PunjabKesari

रेड कार्पेट पर पोज देते हुए हिना ने पैपराजी से कहा, 'ये मेरे असली बाल हैं, अभी इतने ही आए  हैं। मैं कैसी लग रही हूं?' इस पर पैप्स ने उन्हें उत्साहित करते हुए कहा, 'आप गोल्डन गर्ल हो।'

PunjabKesari

हिना खान ने अपने इस लुक को बोल्ड मेकअप और ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया था। उनके इस स्टाइल को देख सभी उनके लुक की तारीफ कर रहे थे।

PunjabKesari

इसके अलावा, इससे पहले हिना खान एक ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में भी किलर पोज देती हुई नजर आई थीं, जिनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान आखिरी बार शो 'गृह लक्ष्मी' में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने कैंसर होने से पहले शूट किया था। 

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News