हिना खान ने ''बिग बॉस 18 वीकेंड का वार'' पर दिखाया शानदार अंदाज, सलमान खान से हुई इमोशनल मुलाकात

Saturday, Nov 23, 2024-03:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिना खान इन दिनों अपने स्वास्थ्य की समस्याओं के बावजूद चर्चा में हैं। हाल ही में, वह 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं। शूटिंग के दौरान, हिना ने पपराजी से बातचीत की और अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा। हिना खान हिंदी टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और 'बिग बॉस 11' से भी काफी मशहूर हो चुकी हैं। वह इस वीकेंड सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स से बात करेंगी।

इस शूट के दौरान हिना ने सिल्वर रंग के टू-पीस सूट में शानदार अंदाज में पोज दिए। उन्होंने इसे सिल्वर नेकलेस, अंगूठियां, और ब्रेसलेट के साथ पेयर किया था। हिना ने सिल्वर फुटवियर पहन रखे थे और उनकी मुस्कान ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया।

सलमान खान से मुलाकात

हिना खान शूट के दौरान सलमान खान से भी मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की। सलमान ने हिना को सांत्वना भी दी, क्योंकि हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जून 2024 में हिना ने अपने फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बताया था और तब से वह अपनी तस्वीरों के जरिए लोगों को प्रेरित करती आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जब हिना से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह ठीक हो रही हैं और सभी से प्रार्थना करने की अपील की।

हिना खान का फेवरेट कंटेस्टेंट

जब हिना से पूछा गया कि क्या वह इस बार 'बिग बॉस' के सीजन को देख रही हैं और उन्हें कौन कंटेस्टेंट पसंद आ रहा है, तो हिना ने मुस्कान दी, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि वह शो देख रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हिना खान की प्रसिद्धि

हिना खान को सबसे पहले स्टार प्लस के डेली सोप 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' के किरदार से पहचान मिली थी। इस शो में उनका काम बहुत पसंद किया गया था और वह लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गईं। अब हिना अपने स्टाइलिश लुक और सशक्त पर्सनालिटी के लिए भी जानी जाती हैं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News