यह छोटी छोटी चोटें बहुत दर्द देती हैं..कैंसर से जूझ रही हिना खान के साथ हुआ हादसा, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Wednesday, Nov 20, 2024-02:00 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी वक्त से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस दौरान उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस हर मुसीबत का डटकर सामना कर रही हैं। गंभीर बीमारी के बीच हिना वेकेशन एंजॉय कर और काम पर बिजी होकर अपने दर्द को भुलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने कुद एक इमोशनल पोस्ट में दी है।

19 नवंबर को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय करते वक्त उन्हें चोट लग गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी चोट की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके पैर पर लगी खरोंच साफ दिखाई दे रही है।  


हिना खान ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘हम बड़ी तकलीफ झेल लेते हैं लेकिन यह छोटी छोटी चोटें बहुत दर्द देती हैं, यार।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि पैर में चोट लगने से वो काफी दर्द में हैं।


इसके अलावा हिना खान ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ हिना ने कैप्शन दिया, ‘जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे, हार नहीं मानना और अपने सफर पर भरोसा रखना। मेरे पास बस आभार और उम्मीद है। ढेर सारा प्यार भेज रही हूं, मुस्कुराना मत भूलना (प्रार्थना)।’
 
बता दें, कैंसर के दर्द के बीच हिना खान सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News