कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने प्रोफेशनल लाइफ पर की खुलकर बात, कहा- कैंसर पेशेंट्स को घर नहीं बैठना चाहिए, ऐसा करने से..

Monday, Oct 06, 2025-04:28 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वह न सिर्फ इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं, बल्कि अपने अनुभवों से लोगों को प्रेरित और जागरूक भी कर रही हैं। गंभीर बीमारी से पीड़ित हिना घर में बैठकर आराम करने की बजाय अपने काम और आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ और कैंसर जर्नी को लेकर खुलकर बात की।
 
 


हिना खान ने हाल ही में एएनआई (ANI) से बातचीत में कहा- “कैंसर के मरीज को घर नहीं बैठना चाहिए। ऐसा करने से उनकी लाइफ खत्म हो जाती है और ये सच है। ये समय बेहद मुश्किल भरा होता है, लेकिन जब आप काम पर जाते हैं, तो वो आपको शक्ति, ताकत देता है। साथ ही परिवार का प्यार होना चाहिए और एक अच्छी शुरुआत के लिए ये बहुत होता है।”

 
वर्क फ्रंट पर हिना खान

काम की बात करें तो, एक्ट्रेस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार से पहचान मिली। वह 'कसौटी ज़िंदगी की' में अपने नकारात्मक किरदार 'कोमोलिका' के लिए भी जानी जाती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News