फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझ रही नफीसा अली ने शेयर की बाल्ड लुक की तस्वीरें, फैंस ने की दुआएं
Monday, Oct 06, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली इन दिनों कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रही हैं। इस घातक बीमारी से जंग के बीच वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नफीसा ने अपने इलाज के दौरान की एक नई तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका बाल्ड लुक देखने को मिल रहा है।
मुश्किल वक्त में भी पॉजिटिव हैं नफीसा
नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो बिना बालों के नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सकारात्मक शक्ति। मेरे सबसे अच्छे दोस्त गैबी के साथ।' इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों के इस पर खूब कमेंट्स आने लग गए। साथ ही फैंस दुआएं करने लगे कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं और कैंसर से जंग जीत कर पहले जैसी नॉर्मल हो जाएं।
2018 में पता चला कैंसर
नफीसा अली ने पिछले महीने सितंबर में बताया था कि उन्हें नवंबर 2018 में पेरिटोनियल कैंसर (पेट की अंदरूनी झिल्ली में होने वाला दुर्लभ कैंसर) का पता चला था। इलाज के बाद 2019 में डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर से मुक्त कर दिया था। लेकिन यह बीमारी फिर से लौट आई। अब वह चौथे स्टेज कैंसर से लड़ रही हैं। ऐसे में उन्हें फिर से कीमोथेरेपी शुरू करनी पड़ी, क्योंकि अब सर्जरी की कोई संभावना नहीं है।