नेगेटिविटी से खुद को कैसे दूर रखती हैं Ananya Panday, एक्ट्रेस ने कहा- जजमेंट्स पर ध्यान देना बेकार है
Monday, Sep 09, 2024-04:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी नई वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की वजह से चर्चा में हैं। यह सीरीज हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है और वह इन दिनों इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि उन्हें बतौर सेलिब्रिटी अक्सर जजमेंट का सामना करना पड़ता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने 'कॉल मी बे' के बेला कैरेक्टर की तरह जजमेंट का सामना करना पड़ा है, तो उन्होंने कहा कि हर किसी का अपना नजरिया होता है और लोग हमेशा कुछ न कुछ कहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि समय के साथ सीखा है कि इन जजमेंट्स पर ध्यान देना बेकार है और अब वे केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
इस बीच यह भी बताया कि ब्यूटी के स्टैंडर्ड्स उनके लिए सब्जेक्टिव हैं और उनके लिए खूबसूरती का मतलब सिर्फ बाहरी दिखावट नहीं है।
वहीं 'कॉल मी बे' को धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता शामिल हैं। करण जौहर इस शो के कार्यकारी निर्माता भी हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज की स्क्रिप्ट इशिता मोइत्रा, समीन मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखी है, और इसे कॉलिन डी'कुन्हा ने डायरेक्ट किया है।