सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से पहले कैसे हुई थी उनकी मैनेजर दिशा की मौत, जानें क्या है पूरी सच्चाई

Friday, Mar 21, 2025-03:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : दिशा सालियान की मौत के मामले में उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत से अपील की है कि उनकी बेटी की मौत की जांच दोबारा की जाए और यह मामला CBI को सौंपा जाए। इसके साथ ही दिशा के पिता सतीश सालियान ने यह दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी।

सतीश सालियान ने इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस ने मामले की सच्चाई छुपाने की कोशिश की है।

PunjabKesari

अब तक की घटनाएं इस प्रकार रही हैं:

  • 8 जून 2020 को दिशा सालियान की मौत मुंबई के मलाड स्थित एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू की।
  • 9 जून 2020 को मुंबई पुलिस ने दिशा के दोस्तों और पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी साजिश की आशंका नहीं जताई।
  • 10 जून 2020 को मीडिया में दिशा की मौत को लेकर सवाल उठने लगे और कुछ रिपोर्ट्स में इसे एक बड़ी साजिश से जोड़ने की बात सामने आई।
  • 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिशा सालियान केस फिर से सुर्खियों में आ गया और दोनों मामलों को जोड़ने की अटकलें तेज हो गईं।
  • 16 जून 2020 को दिशा के परिवार ने मीडिया से अपील की कि उनकी बेटी की मौत को लेकर अफवाहें न फैलाएं।
  • 20 जून 2020 को मुंबई पुलिस ने फिर से यह कहा कि दिशा की मौत आत्महत्या थी और इसमें कोई साजिश नहीं मिली।
  • जुलाई-अगस्त 2020 को सुशांत और दिशा के मामलों को लेकर कई षड्यंत्र की थ्योरी सामने आईं, लेकिन पुलिस ने दिशा की मौत को आत्महत्या ही बताया।
  • सितंबर 2020 को CBI ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच शुरू की, लेकिन दिशा का मामला मुंबई पुलिस के पास ही रहा।
  • अक्टूबर 2020 को पुलिस ने दिशा सालियान केस को आत्महत्या करार देकर बंद कर दिया, लेकिन साजिश की अटकलें जारी रहीं।
  • मार्च 2021 को मुंबई पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में दिशा की मौत को आत्महत्या बताया और कहा कि इसमें कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिला।
  • जून 2024 को बीजेपी नेता नितेश राणे ने दावा किया कि दिशा की हत्या की गई थी और सबूत गायब कर दिए गए। उन्होंने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए।
  • 19 मार्च 2025 को दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने मामले की फिर से जांच और आदित्य ठाकरे पर FIR की मांग की।
  • 20 मार्च 2025 को आदित्य ठाकरे ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया और महाराष्ट्र सरकार पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

इस मामले में अब तक कई सवाल खड़े हो चुके हैं और दिशा सालियान की मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए परिवार और कई नेता न्याय की मांग कर रहे हैं।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News