बॉयफ्रेंड संग मैक्सिको वेकेशन पर निकलीं ऋतिक की Ex वाइफ सुजैन, बिकिनी पहन शर्टलेस अर्सलान की बाहों में दिए रोमांटिक पोज
Wednesday, Jun 28, 2023-04:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर फैशन डिजाइनर सुजैन खान अक्सर बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कपल को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा जाता है। वहीं इन दिनों सुजैन-अर्सलान मायानगरी से दूर मैक्सिको में रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वहां से कपल का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सुजैन खान वेकेशन में खूब मस्ती कर रही हैं अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी की बाहों में इश्क फरमा रही हैं। इस दौरान जहां सुजैन बिकिनी पहने बेहद हॉट लग रही हैं, वहीं उनके बॉयफ्रेंड भी शर्टलेस होकर अपनी लेडीलव पर खूब प्यार उड़ेल रहे हैं और शिप में दोनों खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। इस दौरान लवबर्ड्स के साथ उनके फ्रेंड भी नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो शेयर कर सुजैन खान ने कैप्शन में लिखा, मेरे पसंदीदा लोगों के साथ धूप, हंसी और यादें #LosCabos।
बता दें, ऋतिक से तलाक के बाद सुजैन खान एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। पिछले दो सालों से दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन की उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर एक साथ पार्टी भी करते नजर आते हैं।