अपने काम से काम रखो..रचित सिंह से गुपचुप सगाई की अफवाहों के बीच हुमा कुरैशी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
Thursday, Sep 18, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘बयान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में किया गया, जहां दर्शकों और समीक्षकों ने इसे सराहा। फिल्मों से इतर, हुमा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने अपने करीबी दोस्त और एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ चुपचाप सगाई कर ली है। इन सबके बीच हुमा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
अफवाहों के बीच हुमा की सोशल मीडिया पोस्ट
सगाई की इन खबरों के बीच हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने फ्लाइट में परोसे गए खाने की तस्वीर (नूडल्स से भरा हुआ बाउल) शेयर करते हुए लिखा- “सब लोगों को शांत रहने की ज़रूरत है और अपने काम से काम रखो।”
इसके साथ ही हुमा ने यह भी बताया कि वे इस समय साउथ कोरिया पहुंची हैं। उनके इस अप्रत्यक्ष जवाब को फैंस और मीडिया ने सगाई की उड़ती अफवाहों पर एक तरह का रिएक्शन माना।
कौन हैं रचित सिंह?
बता दें, हुमा कुरैशी के करीबी माने जाने वाले रचित सिंह पेशे से एक्टिंग कोच हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे कई बड़े सितारों को ट्रेनिंग दी है। एक्टिंग कोचिंग के अलावा रचित खुद भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़े रहे हैं और वे वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नज़र आ चुके हैं।
हुमा और रचित लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हाल ही में जब ‘बयान’ की स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई, तब रचित भी हुमा का सपोर्ट करने वहां मौजूद थे। इसके अलावा वे हुमा की करीबी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में भी शामिल हुए थे।