''काश मुझे चेतावनी मिल जाती..चर्चा में सनी लियोनी का रहस्यमय पोस्ट, आखिर किस बात पर जताया अफसोस
Monday, Jan 13, 2025-12:04 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस सनी लियोन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह इन दिनों मलेशिया में छुट्टियां मना रही हैं और सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय पोस्ट के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज साझा किया, जिसमें लिखा था, "मुझे लगता है कि भगवान मुझे धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं। काश मुझे चेतावनी मिल जाती ताकि मैं मानसिक रूप से तैयार हो पाती।" इसके अलावा, उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह मलेशिया में हो रही रहस्यमय घटनाओं का जिक्र कर रही हैं।
वीडियो के कॉर्नर में रोने, मायूस और एंग्री वाला इमोजी देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के साथ मलेशिया में क्या हुआ है? इस बारे में एक्ट्रेस ने अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है।
बता दें इससे पहले एक्ट्रेस ने ‘हेलो मलेशिया नाईट’ का पोस्ट साझा कर अपने फैंस को जानकारी दी थी। तब उन्होंने एक मजेदार “बिहाइंड-द-सीन” वीडियो पोस्ट किया था।
बता दें, सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने नवंबर 2024 में अपनी शादी के 13 साल बाद एक बार फिर मालदीव में क्रिश्चियन वेडिंग की थी। इस दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ शामिल हुए थे।