दूसरी बार मां बनने जा रही हैं Ileana D’Cruz, midnight cravings की झलक दिखा अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Saturday, Feb 15, 2025-03:05 PM (IST)

मुंबई:  एक्ट्रेस Ileana D’Cruz की गोद में एक बार फिर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। जी हां,  इलियाना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी को खुद इलियाना ने फैंस के साथ शेयर किया।

PunjabKesari

कुछ महीने पहले, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक टेस्ट किट नज़र आई थी, जिससे उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। अब, Ileana ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है! उन्होंने अपने midnight cravings की एक झलक दिखाकर यह खुलासा किया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

PunjabKesari

15 फरवरी को  Ileana D’Cruz ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में puffcorn snacks और antacid chews के पैकेट दिख रहे हैं  जिस पर 12:43 AM का टाइम स्टैम्प दिख रहा था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-"मुझे बताओ कि तुम गर्भवती हो, बिना मुझे बताए कि तुम गर्भवती हो.."("Tell me you’re pregnant without telling me you’re pregnant") उनकी इस पोस्ट ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया और अब हर कोई उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बधाइयां दे रहा है। 

PunjabKesari

इससे पहले, जनवरी में Ileana D’Cruz ने पिछले साल 2024 का एक रैप-अप रील शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने पूरे साल के खास पलों को दिखाया, जिसमें उनके पति Michael Dolan और बेटे Koa Phoenix Dolan के साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हे शामिल थे।अक्टूबर के हिस्से में Ileana भावुक नजर आईं, जब उन्होंने कैमरे की ओर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाया।

View this post on Instagram

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

बता दें कि 1 अगस्त 2023 में अपने पार्टनर Michael Dolan के साथ अपने पहले बच्चे, Koa Phoenix Dolaल का स्वागत किया था।  Ileana D’Cruz ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर लिखा था-'कोई शब्द बयां नहीं कर सकते कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत कर कितने खुश हैं। हमारा दिल खुशियों से भर गया है।' 

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज बड़े पर्दे पर फिल्म दो और दो प्यार में नजर आई थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News