प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इलियाना ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बेड पर लेट यूं रिलेक्स करती दिखीं मॉम-टू-बी एक्ट्रेस
Thursday, May 04, 2023-12:20 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'बर्फी' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपने प्रेग्नेसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। बिन ब्याही इलियाना जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने बीते दिनों खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी।प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब पहली बार एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में टी कप लिए बेड पर लेट अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में सिर्फ उनका बेबी बंप ही नजर आ रहा है, चेहरा नजर नहीं आ रहा। इस वीडियो को शेयर कर लिखा- 'Life lately.'
एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दें, बीते दिनों इलियाना डिक्रूज ने दो तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। एक तस्वीर बेबी क्लॉथ की थी, जिसपर लिखा था- एक रोमांचक सफर शुरू होने जा रहा है तो दूसरी फोटो में एक पेंडेंट था, जिसपर मम्मा लिखा था। इन फोटोज को शेयर कर इलियाना ने कैप्शन में लिखा था- जल्द आ रहा है...मेरे प्यारे बच्चे, मैं तुमसे मिलने के लिए अब इंतजार नहीं कर पा रही हूं।
वहीं काम की बात करें तो 36 साल की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बर्फी, रुस्तम के अलावा मैं तेरा हीरो, पोखरी, बादशाहो, मुबारकां, रेड, पोस्टर फटा निकला हीरो, पागलपंती जैसी कई हिट मूवीज में नजर आ चुकी हैं।