बिग बॉस 18: सलमान ने श्रेयस अय्यर को कैप्टन बनाने का किया ऐलान, युजवेंद्र और शशांक के साथ किया ''ढिंका चिका'' डांस
Monday, Jan 13, 2025-12:47 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 के 12 जनवरी के एपिसोड में बहुत मजेदार चीजें हुईं। इस बार पंजाब किंग्स के तीन बड़े क्रिकेट खिलाड़ी- युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह शो में आए। इन क्रिकेटर्स के साथ सलमान खान ने खूब मस्ती की और घरवालों को भी क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। सलमान ने एक मजेदार टास्क भी दिया, जिसमें जवाब नहीं देने पर कंटेस्टेंट को ट्रेडमिल पर दौड़ना पड़ा।
युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर की बिग बॉस 18 में एंट्री
शो के दौरान युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने स्टेज पर एंट्री की और सलमान खान के साथ खूब हंसी मजाक की। सलमान ने इन तीनों से मजेदार सवाल पूछे, जैसे 'कौन सबसे ज्यादा पार्टी करता है?' और 'कौन डांस करता है?' इसके बाद, तीनों ने सलमान के साथ ढिंका चिका गाने पर डांस किया और माहौल को और भी मस्तीभरा बना दिया।
इसके बाद, सलमान खान ने एक खास ऐलान किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कैप्टन घोषित किया और उन्हें जर्सी दी।
कृष्णा और कश्मीरा का कॉमेडी डोज
इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने दर्शकों को खूब हंसाया। दोनों ने सलमान के सामने एक-दूसरे का मजाक उड़ाया और घरवालों से मजेदार टास्क भी करवाए, जिससे सभी की हंसी नहीं रुकी।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
अब सबकी नजर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले पर है, जो 19 जनवरी को रात 9 बजे से शुरू होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ट्रॉफी का हकदार कौन बनेगा। रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर जैसे कई कंटेस्टेंट्स इस रेस में हैं।