शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ीं, ‘बास्टियन’ रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स की रेड, घंटों चला ऑपरेशन
Wednesday, Dec 17, 2025-05:26 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए यह साल काफी चुनौतियों भरा होता जा रहा है। एक तरफ वह और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले की जांच का सामना कर रहे हैं, वहीं अब उनके बिजनेस फ्रंट पर भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बुधवार, 17 दिसंबर को आयकर विभाग ने मुंबई के दादर इलाके में स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’ पर छापेमारी की।

घंटों चला सर्च ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग की एक टीम सुबह दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पहुंची, जहां कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, रेड के बाद आयकर विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी इस रेस्टोरेंट की सह-मालिक हैं और उनके बिजनेस पार्टनर जाने-माने रेस्टोरेंट उद्यमी रंजीत बिंद्रा हैं। साल 2016 में शुरू हुआ बास्टियन अपने प्रीमियम सी-फूड और लग्जरी डाइनिंग अनुभव के लिए जाना जाता है।
बेंगलुरु वाले बैस्टियन पर पहले ही दर्ज हो चुकी है FIR
मुंबई में हुई इस छापेमारी से ठीक पहले बेंगलुरु पुलिस ने भी शिल्पा शेट्टी के उसी नाम के रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बेंगलुरु स्थित बास्टियन पर तय समय से अधिक देर तक खुले रहने और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियों की अनुमति देने के आरोप लगाए गए हैं। यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत दर्ज किया गया है और एफआईआर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, क्योंकि रेस्टोरेंट सेंट मार्क रोड पर स्थित है।
