''RIP अजमल शरीफ...पहले खुद के नाम लिखा शोक संदेश फिर 28 साल के इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने किया सुसाइड
Monday, Dec 11, 2023-01:29 PM (IST)

मुंबई: देशभर में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सुसाइड को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। हाल ही में मनोरंजन जगत से ऐसी ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि 28 साल के इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली है।
सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने पर अपने लिए शोक संदेश लिखा। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'बहुत दुख हो रहा है कि अजमल शरीफ का निधन हो गया है। उसकी आत्मा को शांति मिलें।'
वहीं एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिस पर कैप्शन लिखा है 'RIP अजमल शरीफ 1995-2003। इसके बाद इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली।
शख्स का नाम अजमल शरीफ था वो केरल के अलुवा का रहने वाला था। अजमल अपने कमरे में शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस का कहना है 'परिवार ने कहा कि वो थोड़ा डिप्रेशन में था क्योंकि उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी।'