दूसरी बार पिता बनने के बाद पहली बार दिखे अरबाज खान, बेटे अरहान संग अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट
Tuesday, Oct 07, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान इस समय बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसे लेकर पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल है। कोई न कोई फैमिली मेंबर लगातार अस्पताल में शूरा और नन्ही परी से मिलने पहुंच रहा है। इसी बीच हाल ही में अरबाज खान को दूसरी बार पापा बनने के बाद पहली बार स्पॉट किया गया, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शूरा खान ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में पूरे खान परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और नवजात बेटी से मिलने की खुशी में शामिल हुए। वहीं, हाल ही में जो अरबाज का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर अपने बेटे अरहान खान संग न्यूबॉर्न बेबी को मिलकर अस्पताल से बाहर आ रहे हैं। इस दौरान अरबाज का बेहद कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। वहीं, अरहान भी कूल लुक में नजर आ रहे हैं।
बता दें, इससे पहले अरबाज के बड़े भाई सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे थे और उनके चेहरे पर भतीजी से मिलने की खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।
अरबाज और शूरा की शादी
शूरा और अरबाज की शादी 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। दोनों ने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया था। शूरा अरबाज़ की दूसरी पत्नी हैं और दोनों के बीच करीब 23 साल का उम्र का अंतर है। इससे पहले अरबाज़ की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा अरहान खान है। हालांकि, कुछ सालो बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।