''इरफान की आंटी गुजर गईं, लेकिन उन्हें आखिरी बार देख तक नहीं पाई'' कोरोना से जूझ रही सुतापा ने बयां किया दर्द, बोलीं- ये कैसी परीक्षा की घड़ी है

Thursday, Jan 13, 2022-11:04 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बरप रहे कोरोना कहर के बीच अब दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी और लेखक-निर्माता सुतापा सिकदर कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने खुद फैंस को सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही उन्होंने इस वायरस के चलते बिगड़ी परिस्थितियों पर भी दर्द बयां किया है।


सुतापा ने बताया कि इरफान की एक आंटी हाल ही में गुजर गईं, लेकिन वह सेल्फ-आइसोलेशन की वजह से उन्हें आखिरी बार उन्हें देख तक नहीं पाईं।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'जैसे ही आंख खुली और आपको पता लगे कि पॉजिटिव हैं, मुझे लग गया था कि यह दिन नेगेटिव होने वाला है। मुमानी साब, वह रेयर लोगों में से एक थीं, मैंने उन्हें हमेशा स्माइल करते देखा है। आज हमें वह छोड़कर अपने अगले सफर पर निकल गईं।'


उन्होंने आगे लिखा- अलविदा मुमानी साब, आप मुझे हमेशा शुतोबा बुलाया करती थीं और ये मेरे कानों में हमेशा गूंजती रहेगी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि एक ही शहर में रहते हुए मैं उन्हें आखिरी बार देखने भी नहीं जा पाई, क्योंकि मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। यह कैसी परीक्षा की घड़ी है। प्लीज़ उनके लिए दुआ कीजिए।'

 

सुतापा ने अपने इस पोस्ट पर एक फैन को जवाब देते हुए लिखा, 'वह इरफान की आंटी थीं और जब हम मुंबई आए थे तब उनके यहां ही ठहरे थे। उनके साथ कई सारी यादें जुड़ीं हैं।'

 

बता दें, इरफान खान साल 2020 में कोरोना काल और लॉकडाउन में  अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बच्चों को छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह गए थे। इरफान ने साल 1995 में सुतापा सिकदर से शादी रचाई थी।  सुतापा और इरफान को अपने कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से प्यार हुआ था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News