रूसी मॉडल ने फोटोशूट में दिखाया अपना बोल्ड LOOK

Thursday, Jan 26, 2017-11:58 AM (IST)

लंदन: रूसी मॉडल इरिना शायक ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट करवाया हैं। इस फोटोशूट के दौरान इरिना काफी हॉट नजर अा रही हैं। ये फोटोशूट इरिना ने 'S Moda' मैगजीन के फरवरी मंथ के इश्यू के लिए करवाया है। इरिना कुछ फोटोज में क्लीवेज शो करती नजर अा रही हैं।

इरिना ने 'S Moda' मैगजीन का कवर अपनी सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है और इस फोटोशूट की कई पिक्स मॉडल इरिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। एक फोटो को शेयर करते हुए इरिना ने कैप्शन दिया है, 'Wrapped up in @intimissimiofficial for new @s_moda by @rowanpapier'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News