जिम सेशन के बाद बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करती दिखीं इरिना शायक, ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा में फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स
Thursday, Jun 06, 2024-06:28 PM (IST)
            
            बॉलीवुड तड़का टीम. इरिना शायक हॉलीवुड की टॉप मॉडल्स में से एक हैं। वह अपने काम के साथ-साथ अपनी हेल्थ और लुक का खूब ध्यान रखती हैं। बीते बुधवार इरिना को न्यूयॉर्क सिटी में जिम सेशन के बाद बेटी के साथ आइसक्रीम खाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस का गजब लुक देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इरिना जिम सेशन के बाद अपनी सात वर्षीय बेटी ली डे सीन के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं।

वह अपने हाथ में एक स्वीट ट्रीट लेकर स्टोर से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और लैगिंग के साथ ओवरसाइज़्ड स्वेटर में नजर आ रही है और अपने टोन्ड एब्स फ्लॉन्ट्स कर रही हैं। उन्होंने ब्लैक सनग्लास, हूप इयररिंग्स और नेकलेस के साथ एक्सेसरीज़ पहनी है।

काम की बात करें तो इरीना ने साल 2014 में फिल्म Hercules से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2016 में एक्ट्रेस Inside Amy Schume नजर आईं। इसके अलावा हसीना कई वीडियो गेम्स में भी काम कर चुकी हैं।
  
