'मैं मरने जा रहा हूं' यह थे इरफान खान के आखिरी शब्द,पिता का हौंसला टूटता देख बेटे ने कही थी ये बात
Wednesday, Apr 28, 2021-10:58 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 29 अप्रैल को दिग्गज एक्टर इरफान खान को इस दुनिया को छोड़े एक साल हो जाएगा। उनके निधन के बाद उनकी यादों का सिलसिला यूं ही बर्करार है। उनके परिवारिक सदस्य अक्सर किसी न किसी पोस्ट के जरिए दिवंगत एक्टर को याद करते रहते हैं। हाल ही में बेटे बाबिल खान ने पिता इरफान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबिल खान ने पिता इरफान खान के उन आखिरी शब्दों को बारे में बताया है जो उन्होंने अस्पताल में बेटे बाबिल से बोले थे। साथ ही बाबिल ने यह भी बताया है कि इरफान खान की बात सुनकर उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया था।
बाबिल ने बताया 'मैं अस्पताल में था, उनके मरने से दो-तीन दिन पहले। वह होश खो रहे थे और सबसे आखिरी बात की उन्होंने मुझे देखा और मुस्कुराते हुए कहा 'मैं मरने जा रहा हूं' और मैंने कहा 'नहीं, आप नहीं मर रहे हो'। वह फिर मुस्कुराया और वापस सो गए।'
गौरतलब है इरफान खान पिछले साल 29 अप्रैल, 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, जिसके बाद उनके परिवार को गहरा सदमा लगा था। बता दें, इरफान दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। जिसका काफी लंबे समय तक अपना इलाज चला था, लेकिन एक्टर इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार गए थे। उनकी आखिरी फिल्म करीना कपूर के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी।