क्या गोविंदा की भांजी आरती के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान? भाई कृष्णा ने किया खुलासा
Sunday, Mar 30, 2025-02:06 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं। लेकिन हाल ही में कुछ खबरें सामने आई हैं जिनके अनुसार, आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकती हैं। इस गुड न्यूज का हिंट उनके भाई, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने दिया है।
क्या आरती सिंह प्रेग्नेंट हैं?
हाल ही में आरती सिंह अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ एक इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में उनका ग्लैमरस लुक सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था। इवेंट से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में कृष्णा अभिषेक ने ऐसा कुछ कहा, जिससे आरती सिंह थोड़ी हैरान हो गईं।
कृष्णा अभिषेक ने क्या कहा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक अपनी बहन आरती से कहते हैं, 'अब हमें न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है। शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया, एंजॉय करो और हमें न्यूज सुनाओ कि वो कब आ रहा है।' कृष्णा के इस मजाकिया कमेंट के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग आरती सिंह को बधाई दे रहे हैं और यह अनुमान लगा रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, वीडियो में आरती अपने भाई की बात पर मुस्कुरा रही थीं। बता दें कि कृष्णा ने यह बात मजाक में कही थी।
आरती और दीपक की शादी
आरती सिंह ने पिछले साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी, जिसमें गोविंदा समेत कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद से आरती अपनी मैरिड लाइफ का पूरा लुत्फ उठा रही हैं और सोशल मीडिया पर पति दीपक के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।