''मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन मुबारक'' स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला!
Wednesday, Nov 16, 2022-11:50 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड निर्माता बोनी कपूर कपूर की बड़ी बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भले ही फिल्मों में एंट्री नहीं की लेकिन वह अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से खबरों में आने वाली अंशुला अब अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। अंशुला इन दिनों स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं।
दरअसल, अंशुला ने रोहन ठक्कर के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। शेयर किए इस वीडियो में अंशुला रोहन ठक्कर के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं।
इसके साथ अंशुला ने लिखा-'मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन मुबारक हो जिसने मेरी दुनिया को गोल कर दिया। 💕 @ rohanthakkar1511 #EasyBreezy"
इस पर रोहन ठक्कर ने भी कमेंट की और लिखा-'इजी ब्रीजी लेमन स्क्वीजी माइन।' वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि अंशुला रोहन को डेट कर रही हैं।
इससे पहले अंशुला ने रोहन के साथ एक और रील शेयर की और लिखा- "खुशी @rohanthakkar1511 🤓 #WhyGrowUp #LondonDiaries के साथ एक हिंडोला की सवारी है।'
गौरतलब है कि अंशुला अंशुला और अर्जुन फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली शादी से मोना कपूर के बच्चे हैं। स्टार किड होने के बावजूद वह फिल्मी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं। अंशुला अपना एक बिजनेस करती हैं।