विजय सेतुपति के को-स्टार और मशहूर फिल्ममेकर का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस

Tuesday, Apr 15, 2025-03:01 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली। चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।  एसएस स्टेनली के जाने से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

PunjabKesari

एसएस स्टेनली इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं। वो 'अप्रैल मधाथिल', 'पुधुकोट्टैयिलिरुंधु सरवनन', 'मरकरी पुक्कल', 'किजहक्कु कदलकरई सलाई' जैसी कई मूवीज डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके बाद उन्होंन एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा।

PunjabKesari

साल 2007 में ज्ञान राजशेखरन की फिल्म 'पेरियार' में अपने किरदार की वजह से खूब तारीफें मिली थीं। वहीं इसके बाद वो 'रावणन', 'आनंदवन कट्टलाई', 'सरकार' और 'बोम्मई नयागी' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं। वहीं आखिरी बार स्टेनली को विजय सेतुपति की 'महाराजा'  में देखा गया था। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News