दिल्ली के AQI लेवल पर ईशान खट्टर ने जताई चिंता, कहा- ''जहरीली हवा के साथ जीना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं''

Monday, Dec 15, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. देश की राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। अब तक दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच गया है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति में है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने हवा की इस खतरनाक स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है।

PunjabKesari

ईशान खट्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दर्शाया गया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल 700 से भी ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा- 'साफ हवा में सांस न ले पाना ही काफी बुरा है, लेकिन जहरीली हवा के साथ जीने को मजबूर होना बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है।'

PunjabKesari

ईशान खट्टर का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स उनकी बात से सहमति जताते नजर आ रहे हैं।

बता दें, ईशान से पहले तापसी पन्नू, कृति सेनन, वाणी कपूर और ऋचा चड्ढा जैसे सेलेब्स भी दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News