सलमान खान ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख,गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं आलिया भट्ट..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Thursday, Dec 11, 2025-05:51 PM (IST)
मुंबई. आलिया भट्ट के लिए यह बेहद खुशी का पल है, क्योंकि हाल ही में उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी भी जाहिर की। वहीं, पर्सनैलिटी अधिकारों की सुरक्षा के लिए सलमान खान ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसकी सुनवाई 11 दिसंबर को कोर्ट में होगी। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
राज कुंद्रा की विदेश यात्रा पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- अनुमति तभी मिलेगी पहले 60 करोड़ जमा करें
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इस साल अपने काम से ज्यादा 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इस मामले को लेकर कोर्ट ने उनकी विदेश यात्रा पर भी रोक लगा दी थी, जिसकी मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अबाद पोंडा ने अदालत से राज कुंद्रा को लंदन जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा के पिता की सेहत बेहद नाजुक है, इसलिए उन्हें तत्काल विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है।
पति जहीर इकबाल के बर्थडे पर सोनाक्षी सिन्हा ने लुटाया प्यार
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूजे के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं। वहीं, आज सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल का बर्थडे है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया है और बेहद ही खास अंदाज में अपने पति को बर्थडे विश किया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब सलमान खान ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख, पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई सेलेब्स अब तक अपने पर्सनैलिटी अधिकारों की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का रुख अपना चुके हैं। इसी कड़ी में अब सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। सलमान खान ने भी बाकी सेलेब्स की तरह ही अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 11 दिसंबर को कोर्ट में होगी।
अमिताभ की नातिन नव्या ने शुरू किया महिलाओं को AI स्किल्स सिखाने का अभियान
अमिताभ बच्चन के परिवार से होने के बावजूद नव्या नवेली नंदा ने खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रखते हुए एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्मों की बजाय बिजनेस और सामाजिक कार्यों का रास्ता चुना और काफी कम उम्र में अपनी मेहनत से मजबूत जगह बनाई है। कई मौकों पर वे महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में काम करती नजर आई हैं। अब नव्या ने महिलाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है।
तान्या मित्तल पर डिजाइनर ने लगाए आरोप, नहीं की 800 साड़ियों की पेमेंट!
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 भले ही अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल जो शो में अपने लाइफस्टाइल, बयानों और यूनिक पर्सनैलिटी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहीं। तान्या बिग बॉस में अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, ये भी कहा गया था कि वह शो में कुल 800 साड़ियां लेकर पहुंची थीं। वहीं, अब तान्या मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने उन पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया है।
एतिहाद एयरवेज में खाना खाने के बाद हो गईं बेहोश नीलम कोठारी, नाराजगी जाहिर कर बोलीं- ऐसी लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना टोरेंटो से मुंबई की फ्लाइट का एक दुखद अनुभव शेयर किया है और बताया कि वहां खाना खाने के थोड़े समय बाद वह बेहोश हो गई थीं लेकिन वहां के स्टाफ ने इस बात को नजरअंदाज किया।
IMDB की लिस्ट में नंबर वन पर आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, पंचायत सीज़न 4 ने हासिल किया ये स्थान
इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने हाल ही में साल 2025 की सबसे पॉपुलर 10 सीरीज़ की सूची जारी की है, जिसमें आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने अपनी धाक जमाई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशक डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नंबर वन पर है।
गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं आलिया भट्ट, खुशी जाहिर कर बोलीं- ये मेरे लिए गर्व की बात
आलिया भट्ट के लिए यह बेहद खुशी का पल है, क्योंकि हाल ही में उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी भी जाहिर की और कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है।
दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो का भावुक पोस्ट, कहा-हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में..
बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था। उनके जाने से सिनेमा जगत को तो बड़ी क्षति हुई ही, वहीं उनके चाहने वालों ने भी अनमोल रत्न खो दिया। अगर आज एक्टर जिंदा होते तो अपना 103वां बर्थडे मनाते। 11 दिसंबर को आज दिवंगत एक्टर की बर्थ जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर एक बार फिर उनके चाहने वाले नम आंखों से उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, सायरा बानो ने भी अपने दिवंगत पति दिलीप साहब को याद करते हुए एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया है।
क्या जबरदस्त कहानी है..धुरंधर देख हैरान रह गए अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन ने भी की तारीफ
एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक धुरंधर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म को लेकर सराहनीय पोस्ट किया है।
