पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में हंसती दिखीं इशिता अरुण, यूजर्स ने किया ट्रोल तो दिया मुंहतोड़ जवाब- 'हंसना कभी अपमानजनक नहीं हो सकता'

Monday, Oct 27, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई. इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे व एड गुरु के नाम से फेमस पीयूष पांडे का 23 अक्टूबर  को निधन हो गया। बीते गुरुवार उन्होंने 70 की उम्र में अंतिम सांस ली। पीयूष के निधन से न सिर्फ उनके करीबियों बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी बड़ा झटका लगा। वहीं, पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार से उनकी भतीजी व एक्ट्रेस इशिता अरुण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसी बीच हाल ही में इशिता ने वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और यूजर्स को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

 

दरअसल, 26 अक्टूबर, 2025 को इशिता अरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई नोट्स शेयर किए, जिनमें उन्होंने उन ट्रोल्स की कड़ी आलोचना की, जिन्होंने पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में उनके हंसने का खूब मज़ाक उड़ाया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।

PunjabKesari


पहले नोट में इशिता ने लिखा कि दुःख व्यक्त करना किसी स्क्रिप्ट की तरह कठोर नहीं होना चाहिए और पीयूष जैसे हंसमुख व्यक्ति के लिए अलविदा कहते समय हंसना कभी भी अपमानजनक नहीं हो सकता। 

PunjabKesariv


इशिता अरुण ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'दुःख कोई एक स्क्रिप्ट नहीं है और जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को अलविदा कह रहे हों जो किसी और से ज्यादा जोर से हंसा हो तो उसे हंसी के माध्यम से याद करना अनादर नहीं है। यह निरंतरता है। यह मांसपेशियों की स्मृति है। यह जानना है कि वह वास्तव में कौन था।'
इशिता ने बताया कि चंद सेकंड के इस खुशी भरे पल को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। विज्ञापन जगत के दिग्गज की एक पंक्ति को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि अगर लोग उन्हें करीब से जानते होते तो किसी स्पष्टीकरण की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन ट्रोल्स के लिए जिन्होंने अपनी खाली ज़िंदगी से समय निकालकर एक पल को तोड़-मरोड़कर पेश किया - आपने देखा कि हम उनकी बात पर हंस रहे थे। एक ऐसी बात जो सिर्फ वही बोल सकते थे। अगर आप उन्हें जानते होते तो आपको इसकी व्याख्या करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।'
 
बता दें, पीयूष पांडे को यादगार एड के लिए जाना जाता था। उन्होंने फेविकोल का 'अटूट बंधन' हो या कैडबरी का 'कुछ खास है', एशियन पेंट्स का 'हर खुशी में रंग लाए' हो या हच के 'गुगली वूगली वूस' जैसे ब्रांडों के लिए विज्ञापन बनाए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News