दूसरी बार मां बनीं सना खान, घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी
Monday, Jan 06, 2025-09:29 PM (IST)
मुंबई: ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान फिर से मां बन गई हैं। सना के घर प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी है। उनका पहले से भी एक बेटा था, जिसका नाम कपल ने तारिक जमील रखा। अब सना और उनके पति अनस सैय्यद ने खुशी-खुशी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।
इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।' खुश माता-पिता।'
पिछले व्लॉग में सना ने अपने बच्चे के नामकरण की एक झलक दी थी। अनस ने खुलासा किया अगर यह लड़की है तो वो F, Z या K से नाम रखेंगे। अगर उनका लड़का हुआ तो T, K या M से नाम होगा।
सना की दूसरी प्रेग्नेंसी उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक नौ महीने बाद हुई। सना ने ऐसे वक्त में जो भी किया उसकी झलक फैंस को भी दिखाई। उन्होंने कहा- 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे आशीर्वाद देते हैं। मुझे यह पसंद है।'
साल 2020 में सना ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था। निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद 2023 में उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था।