स्क्रीनिंग में अपनी हमशक्ल से मिलीं जैकलीन, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे कहीं बहनें तो नहीं

Friday, Mar 29, 2019-10:59 AM (IST)

मुंबई: दुनिया में कई बार हमारी ही शक्ल का शख्स हमसे टकारा जाता है। इन दिनों बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के भी चेहरे आम दुनिया में घूम रहे हैं।

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट की हमशक्ल मिली थी। वहीं अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी अपनी एक हमशक्ल मिली हैं। इतना ही नहीं जैकलीन की हमशक्ल उनसे मिलने के लिए भारत आ गई हैं। 

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

दरअसल, गुरुवार को मुंबई में सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे।

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

इस स्क्रीनिंग में जैकलीन और उनकी हमशक्ल अमांडा सेर्नी भी पहुंची थी। दोनों ने एक-साथ मीडिया कैमरों को जमकर पोज दिए। दोनों को एक साथ देखने के बाद आपको भी कुदरत पर पूरा भरोसा होने लगेगा।

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

इस दौरान जैकलीन व्हाइट टॉप और ब्लू स्कर्ट में काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। वहीं, अमांडा यैलो वन पीस ड्रेस में काफी हॉट और खूबसूरत दिख रही थीं। दोनों हसीनाओं ने स्क्रीनिंग में खूब मस्ती की और मीडिया को जमकर पोज दिए। 

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

कौन है अमांडा सेर्नी

अमांडा सेर्नी अमेरिका में वाइन बनाती हैं और वह अमेरिका की जानी मानी यूट्यूब स्टार और इंस्टा की कॉमेडियन क्वीन हैं। अमांडा को लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। 

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इसी साल सलमान के साथ फिल्म 'रेस 3' में नजर आई थीं। अब वे जल्द ही कन्नड़ फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी, जिसका अभी नाम तय नहीं हुआ है।

PunjabKesari, जैकलीन फर्नांडिस इमेज, जैकलीन फर्नांडिस फोटो, जैकलीन फर्नांडिस पिक्चर, अमांडा सेर्नी इमेज, अमांडा सेर्नी फोटो, अमांडा सेर्नी पिक्चर

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News