'इससे निपटना आसान नहीं था...तलाक पर छलका 'बालिका वधू' फेम जैनीराज का दर्द, 7 साल बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी

Saturday, Nov 12, 2022-11:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना आम सी बात हो गई है। इंडस्ट्री में जोड़िया जितनी जल्दी बनती हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाती हैं। अब तक कई बड़े-बड़े कपल्स का तलाक हो चुका है और रास्ते अलग होने के बाद वह अपने हिसाब से जिंदगी जीते नजर आते हैं। वहीं 7 साल पहले पत्नी से तलाक ले चुके 'बालिका वधू' फेम जैनीराज राजपुरोहित अपनी टूटी शादी का दर्द बयां किया।

PunjabKesari

 

जैनीराज राजपुरोहित ने पहली बार अपने तलाक पर बात की है। वह 7 साल पहले अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे, लेकिन उन्होंने कभी इस पर बात नहीं की। अब सालों बाद अपने टूटे रिश्ते का जिक्र करते हुए जैनीराज ने कहा, 'मैं 2015 में अपनी पत्नी से अलग हो गया था। मैं उस वक्त बालिका वधू कर रहा था। मैं नहीं चाहता था कि इससे मेरे काम पर कोई असर पडे़। इसलिये मैंने अपनी परेशानियों को घर पर छोड़ने की कोशिश की, पर शूटिंग के दौरान तलाक का ख्याल मुझे सताता था। हम अलग-अलग जगहों से आते थे और कुछ समय बाद तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया था। हमने अच्छे तरीके से अलग होने का फैसला किया। हमारे परिवार ने भी फैसले का सम्मान किया। हालांकि, इससे निपटना आसान नहीं था। मुझे इस पर काबू पाने में थोड़ा समय लगा.।' 

PunjabKesari

 

जैनीराज राजपुरोहित ने बताया, ये उनकी लाइफ का सबसे कठिन समय था। उन्हें डर था कि शायद ही कोई उनकी परेशानी को समझ पायेगा। इसलिये उन्होंने कभी किसी से अपने तलाक का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा समाज अलग हो चुके कपल को जज करता है। इसलिये मैंने अपने रिश्ते के संघर्ष को खुद तक ही सीमित रखा। मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे या मेरी पत्नी को जज करें। इस सच का सम्मान करना चाहिए कि अलगाव एक कठिन निर्णय है। अपनी शादी को खत्म करने के फैसले पर पहुंचने से पहले दोनों ही साथी दर्द और पीड़ा से गुजरते हैं।' 

PunjabKesari

 

तलाक के बाद अब एक्टर ने अपने काम से शादी कर ली है और वो अपनी सेकंड मैरिज को काफी एंजॉय कर रहे हैं।


काम की बात करें तो जैनीराज राजपुरोहित 'बालिका वधू', 'लागी तुझसे लगन' और 'मिले जब हम तुम' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो 'ओह माई गॉड', 'आउटसोर्स' और 'सलाम वेंकी' फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News