लंहगा और हाथों में मोर पंख...जन्माष्टमी पर छाया सुष्मिता सेन की EX भाभी का लुक,साक्षात ''राधा'' लगी चारु असोपा

Saturday, Aug 16, 2025-01:23 PM (IST)


मुंबई: शनिवार 16 अगस्त को पूरा देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी के मौके पर आपको हर कोई भगवान कृष्ण और राधा रानी के रंग में रंगा दिखेगा।अब आप सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा को ही देख लीजिए। उन्होंने जन्माष्टमी स्पेशल लुक दिखाया है। राधा रानी की तरह सज- धजकर एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही हैं।

PunjabKesari

चारू फूलों के प्रिंट वाला लहंगा पहनी दिख रही हैं। हाथ में मोर का पंख उठाकर दिलकश अदाओं से दिल जीत रही हैं। राधा रानी के लुक के लिए चारू ने छोटे- से ब्लाउज की जगह चोली को चुना।

PunjabKesari

जिससे उनका लुक और भी अपिलिंग बनता नजर आया। लुक में एक भी कमी चारू छोड़ना नहीं चाहती थीं। इसलिए उन्होंने लहंगे के रंग का दुपट्टा न लेकर पिंक दुपट्टा ओढ़ा है। जिसे गोल्ड लेस लगाकर सुंदर बनाया गया है। चारू ने ड्रेप भी यूनिक तरीके से किया। 

PunjabKesari
चारू की जूलरी पर नजर डालें तो  वो गले में कुंडन वाला हार पहनी दिख रही हैं जिसपर रेड स्टोन से लटकन ऐड हुई सुंदर नजर आई।

PunjabKesari

इसके साथ ही नेकपेस पर बने इंट्रीकेट डिजाइन भी सुंदर दिख रहे हैं। कानों में चारू ने मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। हाथों में भी चूड़ीयां पहनकर लुक को सुपर से भी ऊपर बना लिया। चारू का लुक देखने के बाद फैंस ने अलग- अलग तरीके से रिएक्ट किया। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News